20 मई से स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी देखे बड़ी खबर 2021

माध्यमिक स्कूलों विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों पर लागू होगा आदेश:

लखनऊ| इस बार स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश नहीं होगा ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी माध्यमिक शिक्षा विभाग की स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश नहीं होगा बल्कि 20 मई से स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी 

 उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौरान अप्रैल से 20 मई तक स्कूलों में शैक्षणिक कार्य बदं रहा है उसे ही ग्रीष्मावकाश मानते हुए 20 मई से स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएगी मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि कोई विद्यार्थी उनके परिवार के सदस्य या शिक्षक कोरोना संक्रमित होते हैं तो उन पर ऑनलाइन क्लास की बाध्यता नहीं होगी यदि कोरोना संक्रमण की स्थिति किसी जिले में नियंत्रित नहीं होती है तो वहां पर सक्षम अधिकारी ऑनलाइन क्लास स्थगित करने का निर्णय ले सकते हैं 



परीक्षाएं कब होगी :

नए सत्र में शैक्षणिक कार्य बाधित न हो इसलिए 20 मई से प्रस्तावित ग्रीष्म अवकाश में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया गया है जब 20 मई से ऑनलाइन कक्षाएं स्टार्ट होगी तो मई में परीक्षाएं कराने की संभावना बहुत कम है 20 मई के बाद ही परीक्षाओं पर कुछ निर्णय लिया जा सकता है परीक्षाएं जून-जुलाई में कराई जा सकती है डा दिनेश शर्मा ने कहा है कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में भी 20 मई से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएगी 

कोरोना संक्रमण की स्थानीय स्थिति के मद्देनजर कुलपति इस संबंध में अवकाश बढ़ाने या ऑनलाइन क्लास स्थगित करने का निर्णय ले सकते हैं।

Comments