छात्रों के लिए काम की खबर:मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि में खत्म होंगे ऑनर्स कोर्स, 9 जिलों के 5 लाख छात्र होंगे प्रभावित


 उत्तर प्रदेश में मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े लाखों छात्रों के लिए बेहद जरूरी खबर है। सीसीएसयू में इस सत्र से ऑनर्स कोर्स खत्म हो जाएंगे। विश्वविद्यालय में केवल सिंगल विषय के साथ को-करिकुलम और माइनर कोर्स संचालित किए जाएंगे। चौधरी चरण सिंह विवि में कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार तनेजा की अध्यक्षता में शनिवार को न्यू एजुकेशन पॉलिसी टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। बैठक में छात्रों के भविष्य से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर निर्णय लिया गया है।

जानकारी के अनुसारसीसीएसयू में वर्तमान में पांच विषयों बीए हिंदी ऑनर्स, बीए इकनोमिक्स ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी केमेस्ट्री ऑनर्स, बीएससी कंप्यूटर साइंस ऑनर्स संचालित हैं। अब इन पांचों पाठ्यक्रमों को सिंगल विषयों के साथ अन्य कोई भी विषय जोड़कर संचालित किया जाएगा। 17 से 20 मई के बीच इन सभी विषयों की बोर्ड ऑफ स्टडीज गठित होगी और नया करिकुलम तय होगा।

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

  • 20 मई तक सभी विषयों की बोर्ड ऑफ स्टडीज गठित हो जाए तथा इस माह के अंत तक सभी की बैठक आयोजित हो जाए।
  • 25 मई तक यह तय हो जाए कि इस सत्र में न्यू एज्यूकेशन पालिसी के तहत क्या पढाया जाना है।
  • बीए में इस बार एक लाॅ का विषय भी होगा।
  • ऑनर्स कोर्स इस बार खत्म हो जाएंगे। सिंगल विषय के साथ को-करिकुलम तथा माइनर चलाए जाएंगे।
  • सभी काॅलेज 20 मई तक विश्वविद्यालय के बेबसाइट पर दिए गए न्यू एजूकेशन पाॅलिसी के दिए तीन लिंक को खुद व अपने शिक्षकों से जरूर भरवा लें।
  • विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर न्यू एज्यूकेशन पाॅलिसी का एक लिंक दिए गया है। उसको सभी शिक्षक जरूर पढें। न्यू एज्यूकेशन पाॅलिसी से संबंधित सभी प्रकार के शासनादेश यहां अपलोड हैं।

मेरठ सहित 8 जिलों के छात्र होंगे प्रभावित

मेरठ के चौधरी चरण सिं‌ह विवि से मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, शामली, बागपत, सहारनपुर के लगभग 1200 डिग्री कॉलेजों के लाखों छात्र पांच लाख से अधिक छात्र प्रभावित होंगे।

Comments