B.A LLB, LLB & LLM Online Offline Exam 2021 ?

B.A LLB,  LLB & LLM Online Offline Exam 2021 ?

University Big Update All Students

WWW.SARKARIJOBUP.IN

Today News CCS UNIVERSITY 2021

Short Information : Chaudhary Charan Singh University (formerly, Meerut University) was established in 1965, needs of higher education in western Uttar Pradesh.


Hindi Video Dekhe 

20 जुलाई से प्रस्तावित b.ed फाइनल ईयर की परीक्षाएं अब सुबह 7:30 से 9:00 बजे की पाली में होंगी। बीवी ने पूर्व में निर्धारित 12:30 से 2:00 बजे की पाली को बदलते हुए सुबह कर दिया है। विवि ने बीएड के छात्रों से संशोधित समय के अनुसार ही पेपर में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

प्रत्येक विषय कोड की काफी अलग-अलग

मेरठ बीवी के अनुसार केंद्रों पर पेपर के बाद प्रत्येक विषय कोड की काफी अलग-अलग पैकेट में रखनी होगी। कॉलेज प्रत्येक पैकेट में अनुपस्थित पत्र भी रखेंगे।बीवी के अनुसार सील पैकेट में एक से अधिक विषय कोड की कॉपियां नहीं रखी जाएंगी।

2 अगस्त से होंगी नर्सिंग की परीक्षाएं

2 अगस्त से होंगी नर्सिंग की परीक्षाएं। मेरठ विवि में नर्सिंग कोर्स की परीक्षाएं 2 अगस्त से होंगी।एमएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के पेपर दो और 4 अगस्त को बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के पेपर 2 से 11 अगस्त बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के 2 से 9 अगस्त पोस्ट बेसिक नर्सिंग के 2 से 11 अगस्त को विभिन्न पालियो में होंगे।

18 जुलाई से हो सकती है (LLB)लॉ कोर्स की परीक्षाएं।

मेरठ चौधरी चरण सिंह विवि में एलएलबी एलएलबी प्रथम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर और बीए एलएलबी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 जुलाई से संभावित हैं। वी वी जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा।विवि के अनुसार पूर्व में जारी लॉ कोर्स के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। ऐसे में छात्र नए कार्यक्रम के लिए बीवी वेबसाइट के संपर्क में रहें।लॉ कोर्स में कुल 34872 छात्र-छात्राओं में से 13008 स्टूडेंट ने ऑनलाइन मोड को चुना है जबकि 21864 में ऑफलाइन। रजिस्टार धीरेंद्र कुमार ने अनुशासन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में पेपर सामान और एक ही समय पर होगा।

छापेमारी के लिए संचल दल मेरठ बीवी के अनुसार मुख्य परीक्षा प्रोफेशनल अंतिम सेमेस्टर b.ed के लिए संचल दल नकल रोकने के लिए छापेमारी करेगी। केंद्रीय संचल सतर्कता दल के सभी नियुक्तियों शिवराज सिंह पुंडीर रहेंगे। डॉ राजीव कौशिक सह संयोजक रहेंगे। बीवी ने दो विशेष उड़न दल भी बनाए हैं। बीवी ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

B.SC Nursing  Big News 

छापेमारी के लिए संचल दल मेरठ बीवी के अनुसार मुख्य परीक्षा प्रोफेशनल अंतिम सेमेस्टर b.ed के लिए संचल दल नकल रोकने के लिए छापेमारी करेगी। केंद्रीय संचल सतर्कता दल के सभी नियुक्तियों शिवराज सिंह पुंडीर रहेंगे। डॉ राजीव कौशिक सह संयोजक रहेंगे। बीवी ने दो विशेष उड़न दल भी बनाए हैं। बीवी ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

M.ed चतुर्थ सेमेस्टर के पेपर 13 जुलाई से

।बीवी ने कैंपस और कॉलेजों में m.ed चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य एवं बैक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है पेपर 3:30 से 5:00 बजे की पाली में 13 से 22 जुलाई तक होंगे

बीएएमएस के यह छात्रा परीक्षा में शामिल नहीं होंगे बीवी के अनुसार डी एम एस प्रथम वेबसाइट बैच 2016 के जिन छात्र-छात्राओं ने मुख्य परीक्षा के अतिरिक्त तीन बार पेपर का मौका पा चुके हैं उन्हें आगामी परीक्षाओं में शामिल नहीं किया जाएगा बीवी के अनुसार यदि ऐसा कोई छात्र परीक्षा में शामिल होता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं छात्र की होगी।

Comments

  1. Its very nice blog. Thank you so much for sharing with us. Please provide information regarding best law colleges in Gurgaon & Delhi NCR.

    ReplyDelete
  2. Thanks for Sharing information. Good work. Our Site BD Jobs today is a Free Job Portal that provides information on Bangladeshi job Notification. Here you can get to know about all the latest information on all bd job, today bd jobs, government jobs circular 2021, bank jobs circular, BD Army Job Circular, private jobs circular, company job circular, bd govt job, Education Job, bd govt jobs circular, all job circular in Bangladesh, bd jobs today, all jobs bd newspaper, government jobs in BD, Teletalk Application job, ngo job circular, bd job news, chakrir khobor 2021, bd govt chakrir khobor, chakrir niyog biggopti 2021, all job circular 2021

    ReplyDelete