17 मई को शिक्षा मंत्री करेंगे राज्यों के सचिवों के साथ मीटिंग B.A B.sc B.com 2021


केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 17 मई 2021 को सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ बातचीत करेंगे और शिक्षा क्षेत्र पर कोरोना महामारी के प्रभाव की समीक्षा करेंगे। वर्चुअल मीटिंग में शिक्षा मंत्री ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने और नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की भी समीक्षा करेंगे।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से लगभग देश में सभी स्कूलों, कॅालेजों को बंद कर दिया गया है। कुछ स्कूलों में गर्मीयों की छुट्टियां चल रही हैंं तो कुछ स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करवा रहे हैं। 

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री की राज्य के शिक्षा सचिवों के साथ यह पहली वर्चुअल बैठक होने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सोमवार को लगभग सभी राज्य शिक्षा सचिवों  के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे । वर्चुअल मीटिंग में कोरोना महामारी का शिक्षा पर प्रभाव, ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देना, नई शिक्षा नीति का कार्यान्वयन और राज्यों द्वारा की जा रही तैयारी पर बातचीत हो सकती है।

 टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Comments