प्रतियोगी परीक्षाओ की तरह करनी होगी तेयारी B.A B.sc B.Com M.A Msc M.Com All University Exms 2021

 UG ,PG में एक विषय का एक प्रसन्न पत्र बहुविकल्प  होगा सिशको और स्टूडेंट्स को करनी होगी मेहनत 

परीक्षा को लेकर कोई निर्णय हो सकता है। हालांकि अगर पिछले साल की तरह केवल अंतिम वर्ष की परीक्षा होती है आगे चलकर कई तरह की समस्या भी पैदा हो सकती है।

चौधरी चरण सिंह विवि और उससे संबद्ध डिग्री कालेजों में स्नातक स्तर पर 2021-22 में नई शिक्षा के तहत नया सिलेबस लागू किया जाना है। इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया को लेकर समिति भी गठित हो गई है। विवि की प्रवेश प्रक्रिया 12 वीं के परिणाम पर निर्भर है। विवि में स्नातक स्तर पर मेरिट से प्रवेश लिया जाता है। अभी तक 12वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं हुई हैं। परीक्षा होगी या अन्य कोई वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी। इसे लेकर निर्णय होना है। परीक्षा होने पर परिणाम कब तक आएगा। इन सभी पर ध्यान रखते हुए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करनी होगी। विवि की ओर से जो छह सदस्यों की समिति गठित की गई है।

Comments