CCSU: सीसीएसयू में पहली बार चार पालियों में होंगी परीक्षाएं 2021

 सीसीएसयू यूनिवर्सिटी से आज की बड़ी खबर परीक्षा को लेकर सभी छात्र जरूर देखें 2021

CCSU: सीसीएसयू में पहली बार चार पालियों में होंगी परीक्षाएं 2021 


                            Join Group 

subscribe  Like  

सीसीएसयू में 2 जुलाई से होने वाली यूजी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं पहली बार 4 पारियों में कराई जाएंगी। सभी पार्टियों में डेढ़ घंटे का पेपर होगा हर परीक्षा के बीच में 1 घंटे का अंतराल रहेगा विवि प्रशासन 15 जून को आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में मुहर लगाने के बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी कर देगा | 

👇👇👇👇👇👇👇👇

 रजिस्टर धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की भीड़ ने लगे इसको देखते हुए चार पारियों में परीक्षा कराई जाएंगी पहली पाली सुबह 7:00 से 8:30 बजे दूसरी पाली 9:30 से 11:00 तीसरी पाली 12:00 से 1:30 और चौथी पाली 2:30 से 4:00 बजे तक रहेगी


केंद्रों की संख्या पहले के बराबर ही रहेगी 4 पारियों में परीक्षा होने से सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहेगी यूजी कक्षाओं की तिथि जारी होने के बाद अब अन्य परीक्षाओं को कराने की मांग भी उठने लगी है।एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का कहना है कि वह प्रोन्नत नहीं होंगे ऐसे में बीवी उनकी परीक्षाओं का शेड्यूल भी तैयार करें, जिससे उनका नुकसान ना हो।



रजिस्टार धीरेंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि 15 जून को परीक्षा समिति की बैठक में इन सभी बिंदुओं को रखा जाएगा।


Comments