Desi nuskhe | घुटनों का कालापन झटपट दूर करें |
Desi Nuskhe: इन देसी नुस्खों से झटपट दूर करें घुटनों का कालापन, यकीन मानिए नहीं हटेगी लोगों की नजर.
Desi Nuskhe: घुटनों का रंग शरीर के मुकाबले काला होता है. चाहे उन्हें आप कितना
ही घिस लें, रंग
नहीं बदलता. अब मुश्किल तब होती है जब कोई वेस्टर्न ड्रेस पहननी हो या लड़कों को
शार्ट पजामे. तब ऐसा लगता है कि कहीं ये घुटनों का कालापन अजीब सा ना लगे. Also Read - Home Remedies For Constipation:
Video में
जाने आयुर्वेद में कब्ज की समस्या के घरेलू इलाज
अगर आपके दिमाग में भी यही बातें आती हैं तो हम आपको बताने जा रहे
हैं घरेलू देसी नुस्खे. ये सालों से आजमाए जा रहे हैं. Also Read - Good Night Sleep Mantra: एक्ट्रेसेज़ की तरह खूबसूरत बनना
है तो अपनाएं Sonam Kapoor का ये सीक्रेट
इनसे
आप घुटनों का कालापन झटपट दूर कर सकते हैं. तो देर किस बात की, जानें ऐसे ही नुस्खों
के बारे में- Also Read - Lockdown Main Pedicure Kaise
Kare : लॉकडाउन
में नहीं जा पा रही ब्यूटी पार्लर तो इस तरह घर पर करें पेडिक्योर
नारियल
तेल त्वचा के लिए सबसे अच्छा है. इसमें विटामिन ई और फैटी एसिड होता है. इसे लगाने
से ये डार्क स्किन से कालापन कम करता है. इसलिए हर रात सोने से पहले घुटनों पर नारियल
के तेल से मसाज करें.
नींबू को प्रयोग करने के बाद उसे फेंके नहीं बल्कि घुटनों पर घिस
लें. लगातार ये करने से त्वचा का कालापन हल्का पड़ता है. इसे लगाने के 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो दें.
दूध लें. उसमें चुटकी भर हल्दी मिला दें. थोड़ा सा शहद मिलाएं. इस मिश्रण
को घुटनों पर लगा दें. 15 मिनट
बाद ठंडे पानी से धो दें. सप्ताह में 3 बार करें.
आलू को पीसकर घुटनों पर लगाएं. 20 मिनट के बाद धो दें. हफ्ते में तीन बार ऐसा करें
Comments